नूंह विवाद को लेकर महेंद्रगढ़ शहर में मोहल्ला वाल्मीकि में एक शांति बैठक थाना प्रबंधक मूलचंद इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी ने की। बैठक में मुस्लिम समाज से दीन मोहमद, रहीस अहमद, किरोड़ी खान, बरकत खान आदि पहुंचे।
दीन मोहम्मद ने कहा कि नूंह में उत्पात के लिए दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। थाना प्रबंधक ने शहर में शांति व्यवस्था के लिए अपील की। इस बैठक में शहर के अनेक मौजिज लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र बंटी ने कहा कि महेंद्रगढ़ में आज तक न ही तो कभी सांप्रदायिक झगड़ा हुआ है और न ही कभी होगा।
इस बैठक में ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश वैध, धानक समाज के प्रधान मोहन लाल ,नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी,पार्षद विष्णु बाल्मिकी, फौजी,हरिराम खन्ना, प्रोफेसर हरी सिंह यादव, धोलपोश गौशाला प्रधान रवि तिवाड़ी, बाला प्रधान, महावीर शर्मा झगड़ोली, नत्थू राम शर्मा, भूपेंद्र यादव, सुरेंद्र दहिया, बाबू विशन दयाल वाल्मीकि, राजपाल वाल्मीकि, जगदीश वाल्मीकि, ठेकेदार रिशाल यादव, रोशन सैनी, प्रदीप धानक व रत्न धानक आदि मौजूद थे।