मंडी अटेली में चोरों ने एक दुकान का ताला तोडक़र लाखों रुपए का सामान और 10 हजार रुपए चुरा लिए। इस बारे में पीडि़त दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव कटकाई निवासी राजेश कुमार ने बताया है कि उसने कनीना रोड पर सबमर्सिबल पार्टस की दुकान की हुई है। चोरों ने रात को उसकी दुकान का ताला तोडक़र 250 किलो कॉपर का पुराना स्क्रैप, 300 किलो नई कॉपर वायर, 350 मीटर केबल, 200 किलो कॉपर नया व 150 किलो पुरानी पीतल चुरा ली| चोर दुकान से 10 हजार रूपये और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि चोर उसका करीब 9 लाख रुपए का सामान चुरा ले गए।