• Breaking News

    जेल में तलाशी के दौरान मिला मोबाइल फोन

    नारनौल, 25 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    स्थानीय महेंद्रगढ़ मार्ग स्थित नसीबपुर जिला जेल से तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इस बारे में जेल अधीक्षक ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद महावीर चौक पुलिस चौकी में अज्ञात बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस को दिए शिकायत में जेल अधीक्षक ने बताया कि गत दिवस दोपहर करीब 1 बजे उप अधीक्षक जेल सरवर सिंह की निगरानी में जेल की तलाशी ली जा रही थी। इस तलाशी के दौरान ब्लॉक नंबर एक के कमरा नंबर 6 में तलाशी ली गई तो हेड बॉर्डर सतपाल सिंह को इस कमरे के बाहरी बाथरूम की दीवार में छुपाया हुआ एक लाइट पिंक कलर का मोबाइल फोन मिला। मोबाइल फोन के अंदर बैटरी थी, लेकिन कोई सिम नहीं थी। इसके बाद बॉर्डर संजीव कुमार ने मोबाइल फोन जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया। वहीं इसका प्रयोग करने वाले बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही गई। इससे पूर्व भी जिला जेल में तलाशी के दौरान कई बार मोबाइल फोन बरामद हो चुके हैं। जिनके बारे में जेल अधीक्षक द्वारा पूर्व में भी पुलिस में शिकायत की गई थी।

    Local News

    State News

    Education and Jobs