• Breaking News

    मतदाता पहचान पत्र में कोई त्रुटि है तो अपने बीएलओ से संपर्क करें : उपायुक्त

    नारनौल, 18 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की वेरिफिकेशन का कार्य 21 अगस्त तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है। किसी भी नागरिक की मतदाता पहचान पत्र में कोई त्रुटि हो तो वे अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क करें और उसे ठीक करवाने की प्रक्रिया का आवेदन करें।
    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए एक महीने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 21 अगस्त तक सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं की वेरिफिकेशन का कार्य कर त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करेंगे। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे वेरिफिकेशन के कार्य में बीएलओ का सहयोग करें ताकि वेरिफिकेशन का कार्य समय पर पूरा हो सके।

    Local News

    State News

    Education and Jobs