आम आदमी पार्टी की प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन अशोक तंवर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने जैसे दिल्ली व पंजाब में फ्री बिजली दी है, वैसे ही अब हरियाणा में फ्री बिजली देगी। भ्रष्टाचार मामले में पहले ही आम आदमी पार्टी सख्त है। ऐसे में हरियाणा में आने वाले लोक सभा चुनाव में हरियाणा की दस की दस सीटें आम आदमी की झोली में जाएंगी।
श्री तंवर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष महेन्द्र राता के अटेली स्थित कार्यालय पर बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस को जनता देख चुकी है। अब आम आदमी पार्टी है जिस पर लोग विश्वास कर सकते हैं एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए अशोक तंवर ने कहा कि एसवाईएल पर आम आदमी पार्टी की स्पष्ट नीति है कि हरियाणा के हिस्से का पानी हरियाणा को मिले। सुप्रीम कोर्ट से इसका फैसला भी हरियाणा के पक्ष में आ चुका है, इसके बाद भी भाजपा इसे बनवाकर हरियाणा को उसके हिस्से का पानी नहीं दे रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दोगली राजनीति करती आई है। भाई को भाई से लड़ाकर वोट हथियाने वाली भाजपा से विकास की उम्मीद जनता ने छोड़ दी है। आने वाले चुनावों में लोग भाजपा को सबक सीखाऐंगे और आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जीता कर भेजेंगे। दिल्ली व पंजाब की तरह हरियाणा प्रदेश में आम आदमी की सरकार बनने पर ना तो बिजली बिल भरने की सोचनी पड़ेगी और ना ही इनवर्टर व जनरेटर की जरूरत होगी। भाजपा राज में पूरे रुपये जमा करवाने के बाद पांच साल तक तो मीटर नहीं लगता। मीटर लगवाने के लिए लोगों को विभाग के चक्कर लगाते रहना पड़ता है।