नारनौल, 30 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का पालन कराने और नागरिक सुरक्षा के मद्देनजर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए और यातायात नियमों की पालना करने हेतु जागरूक किया।
यातायात पुलिस ने रक्षा बंधन पर्व पर आरआर स्वीट्स के सहयोग से बुधवार को अभियान चलाकर आईएसआई मार्का के हेलमेट वितरित किए और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को महाबीर चौक नारनौल पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट वितरित किए गए। ये हेलमेट आरआर स्वीट्स के सहयोग से वितरित किए गए। ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट बांटे और हेलमेट पहनने के लिए समझाया। चालकों को बताया गया कि किसी भी दुर्घटना के दौरान हेलमेट वाहन चालक का गंभीर चोट से बचाव करता है, ऐसे में सिर्फ चालान से बचने के लिए ही नहीं बल्कि खुद के जीवन की रक्षा के लिए भी वाहन चालकों को हेलमेट पहनना चाहिए। पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों के साथ कार्यवाही करती है लेकिन जब तक व्यक्ति स्वयं से सजग नहीं होंगे, तब तक सडक़ दुर्घटनाओं में अपेक्षित कमी लाया जाना संभव नहीं है। उन्होंने आमजन से वाहन चलाते समय स्वयं की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने और अनिवार्य रूप से हेल्मेट लगाने की अपील की। इस दौरान ट्रैफिक एसएचओ सत्यनारायण, आरआर स्वीट्स से आदेश कुमार और ट्रैफिक पुलिस के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।