• Breaking News

    विधायक डॉ अभयसिंह ने विधानसभा में उठाये जनहित के मुद्दे

    नारनौल, 25 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    शुक्रवार को प्रारंभ हुए विधानसभा के अधिवेशन के प्रथम दिवस नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभयसिंह यादव ने प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में बेबाक़ी से उठाया। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने धौलेड़ा क्रशर जॉन में प्रदूषण का मामला उठाते हुए कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के किसी भी नियम का क्रशर संचालकों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है और न ही वहाँ की हवा की गुणवत्ता की जाँच नियमित रूप से की जा रही है तथा लोगों के स्वास्थ्य पर इसका पडऩे वाले प्रभाव के बारे में भी कोई ख़ास कार्रवाई नहीं की जा रही है।
    उन्होंने पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा सदन में दिए गए जवाब से असंतुष्टि जताते हुए कहा कि इस प्रदुषण को रोकने के लिए प्रभावी क़दम उठाए बग़ैर आम जन को राहत नहीं मिलेगी। उन्होंने मंत्री से माँग की कि पत्थर पीसने वाली यूनिट की कन्वेयर बेल्ट एवं उस से बनने वाले ढेर को जब तक पूरी तरह ऊँची दीवार एवं छत के साथ ढकने का काम नहीं किया जाएगा तब तक धूल पर क़ाबू नहीं किया जा सकता। उन्होंने मंत्री को यह भी सुझाव दिया कि क्रशर ज़ोन के नज़दीक बखरीजा खानों में उपलब्ध पानी से क्रैशर पर लगातार छिडक़ाव करके भी धूल पर क़ाबू किया जा सकता है ।
    इसके बाद शुन्यकाल के दौरान विधायक ने रिहायशी मकानों के ऊपर से गुजरते हुए बिजली की तारों को हटाने एवं लोगों को भयमुक्त जि़ंदगी यापन का अधिकार देने की मांग के साथ सदन में उपस्थित बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह को संबोधित करते विधायक ने कहा कि यह ठीक है कि बिजली विभाग को बिजली की लाइनें खींचने का अधिकार है, लेकिन रिहायशी प्लॉट के ऊपर से बिजली की लाइन खींचने उपरांत भी उस प्लॉट पर मकान बनाने का अधिकार हमेशा मालिक के पास उपलब्ध रहता है तथा एक बार जब मकान बना लेता है तो उसको भारत का संविधान सुरक्षा से जीवन यापन करने के मौलिक अधिकार की गारंटी देता है। अत: विधायक ने मंत्री से अनुरोध किया कि ऐसे सभी तारों को घरों के ऊपर से सरकारी ख़र्चे पर तुरंत हटाना चाहिए। विधायक ने मंत्री से यह भी माँग की कि गांवों से लगती हुए एक किलोमीटर के क्षेत्र में विभाग अपने ख़र्चे पर घरेलु बिजली सप्लाई लाइन की व्यवस्था करें।
    जिन किसानों का बीमा बैंक के माध्यम से पिछली फसल का हुआ था उनके मुआवजे की राशि भी शीघ्र देने के लिए विधायक ने कृषि मंत्री से आग्रह किया।
    नारनौल के एक मात्र हरियाणा शहरी प्राधिकरण के सेक्टर में सडक़ों और सीवरेज व्यवस्था की जर्जर हालत को ठीक करने के लिए भी शहरी विकास मंत्री से आग्रह किया। आशा वर्करों की लंबी चल रही मांगों का समर्थन करते हुए इनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इनकी मासिक अनुबंध राशि बढ़ाने का भी आग्रह किया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs