• Breaking News

    एक ही गाँव और गौत्र के लड़का-लड़की की शादी से नाराज ग्रामीणों का थाने पर धरना

    नारनौल, 24 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    अटेली थाना के गांव तिगरा में एक युवक और युवती के घर से भागकर शादी करने का मामला सामने आया है। दोनों एक ही गाँव और गौत्र के होने के कारण ग्रामीणों में रोष है और पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगते हुए ग्रामीणों ने मंडी अटेली थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया है| 
    ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी तीन दिन से पुलिस लडक़ा लडक़ी का कोई सुराग नहीं लगा सकी। इसके विरोध में वे धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों को कहना है कि दोनों एक ही गाँव और गोत्र के है, जिसके चलते ग्रामीणों में ज्यादा रोष बना हुआ है। इस बीच दोनों के नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी करने का सर्टिफिकेट भी सामने आया है।
    जानकारी के अनुसार गांव तिगरा की 18 वर्षीय लडक़ी 22 अगस्त को कोचिंग के लिए अटेली गई थी। इसके बाद वह घर वापस नहीं आई। जिस पर लडक़ी की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। लडक़ी की मां ने आरोप लगाया था कि तिगरा गांव का ही प्रमोद नामक युवक उनकी लडक़ी को भगा ले गया है। मामला दर्ज होने के 2 दिन बाद भी जब पुलिस दोनों का सुराग नहीं लगा पाई तो ग्रामीणों ने आज अटेली थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया। धरना दे रहे ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने पुलिस को समय रहते हुए सूचना दे दी थी। इसके बावजूद पुलिस उनको बरामद नहीं कर पाई। कहा कि जब तक पुलिस लडक़ा-लडक़ी को बरामद नहीं कर लेती तब तक वह थाने के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार लडक़ा लडक़ी दोनों ही अपने घर से जेवरात और पैसे लेकर गए हैं और उन्होंने नोएडा के किसी आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। जिसका सर्टिफिकेट उन्होंने किसी को भेजा है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs