• Breaking News

    लिपिकों ने काले कपड़े पहनकर शहर में किया प्रदर्शन, पुतला फूंका

    नारनौल, 05 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा (सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ) के बैनर तले शनिवार को क्लर्कों ने अपनी मांगों को लेकर शहर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद महावीर चौक पर हरियाणा सरकार का पुतला जलाया। स्थानीय लघु सचिवालय में क्लर्कों का धरना जारी रहा।
    प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय में धरना स्थल से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महावीर चौक पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने महावीर चौक पर सरकार का पुतला जलाया। क्लर्क एसोसिएशन द्वारा पूरे विधि विधान के साथ सरकार की शव यात्रा निकाली। शव को महावीर चौक पर पिंड दान आदि करके पूरे विधि विधान के साथ जलाया गया।
    जिला प्रधान दिनेश कुमार व सुरेश राजपूत ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के निर्देश पर आज ब्लैक डे घोषित किया गया और लिपिक साथियों ने काले कपड़े पहनकर सरकार को विरोध जताया और सरकार को चेताया यह लिपिक वर्ग है जो झुकने वाला नहीं है। 

    Local News

    State News

    Education and Jobs