• Breaking News

    केंद्रीय विद्यालय, रघुनाथपुरा में अलंकरण समारोह आयोजित

    नारनौल, 26 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के तहत विद्यालय की कक्षा बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य के विद्यार्थियों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया।
    सीसीए प्रभारी उमाशंकर पंवार ने बताया कि इशांत कक्षा बारहवीं के छात्र को स्कूल कैप्टन (छात्र) एवं सोमिल को स्कूल कैप्टन (छात्रा) नियुक्त किया गया। अन्य छात्र छात्राओं को स्पोर्ट्स कैप्टन, पब्लिकेशन कैप्टन, सीसीए कैप्टन आदि पदों पर नियुक्त किया गया।
    उन्होंने बताया कि ये विद्यार्थी वर्ष भर विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों एवं सहगामी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्रत्येक विद्यालय में प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम रखा जाता है ताकि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके।
    विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया जाता है| विद्यालय के स्कूल कैप्टन इशांत के द्वारा सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने की प्रतिज्ञा दिलवाई तथा स्कूल कैप्टन (छात्रा) सोमिल के द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रेरणादाई संदेश दिया गया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs