• Breaking News

    शहीद स्मारक नसीबपुर पर मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम मंगलवार को

    नारनौल, 21 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा उदय कार्यक्रमों की कड़ी में नसीबपुर स्थित शहीद स्मारक पर 22 अगस्त को मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि होंगे। इसी कार्यक्रम के संबंध में आज अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने अपने कार्यालय में जिला के विभिन्न अधिकारियों की बैठक ली।
    एडीसी ने बताया कि मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक भी शामिल होंगे। शहीद स्मारक नसीबपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में वीर रस से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसमें स्कूली बच्चे देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचप्रण की शपथ भी दिलाएंगे।
    उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम के लिए सभी अधिकारी सुबह 8 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएं। ठीक नो बजे मुख्य अतिथि तिरंगा फहराएंगे तथा कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके लिए सभा स्थल के आसपास विशेष साफ सफाई करवाई जाए। कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग श्रेणी में अतिथियों को बैठने की व्यवस्था की जाए।

    Local News

    State News

    Education and Jobs