• Breaking News

    साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए युवा अपना पंजीकरण करवा लें

    नारनौल, 31 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा के युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने के लिए 1 सितंबर से 25 सितंबर तक हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा। एक साइकिल यात्रा, नशा मुक्ति के नाम यह साइकिल रैली आगामी 9 सितंबर को महेंद्रगढ़ जिला में पहुंचेगी तथा 10 सितंबर को यहां से रवाना होगी। इस रैली में भाग लेने के लिए जिला के युवा उदय डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर अपना पंजीकरण कराएं। पंजीकृत युवाओं को रैली में भाग लेने पर ई- सर्टिफिकेट मिलेगा। यह जानकारी उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज कम्यूनिटी पुलिसिंग तथा आउटरीच कार्यक्रम के विशेष अधिकारी पंकज नैन (आईपीएस) के साथ इस कार्यक्रम को लेकर हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद दी।
    डीसी ने बताया कि नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए एक सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से इस साइक्लोथॉन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। आगामी 9 सितंबर को रेवाड़ी के कोसली की तरफ से महेंद्रगढ़ जिले में इस रैली का आगमन होगा। इस कोर टीम में लगभग 200 साइकिलिस्ट होंगे जो शुरू से आखिर तक पूरे हरियाणा का दौरा करेंगे। जिला में प्रवेश करने के बाद जिला महेंद्रगढ़ के पंजीकृत साइकिलिस्ट उनकी अगवानी करेंगे। जिला के हजारों युवा इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
    उन्होंने बताया कि कनीना की तरफ से इस रैली का आगमन होगा तथा शाम को महेंद्रगढ़ में रुकेगी। अगले दिन 10 सितंबर को सुबह महेंद्रगढ़ से इस रैली को रवाना किया जाएगा जो सतनाली होते हुए चरखी दादरी जिला में प्रवेश करेगी। आगामी 9 सितंबर को ही शाम को हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार महेंद्रगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। इस कार्यक्रम को देखने के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री होगी।
    इस आयोजन की सुरक्षा एवं व्यवस्था की निगरानी के लिए पुलिस विभाग नोडल एजेंसी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके लिए सिविल प्रशासन तथा पुलिस की तरफ से एक-एक नोडल अधिकारी रहेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ओवरऑल इंचार्ज रहेंगी।
    उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विश्विद्यालय, कॉलेज, आईटीआई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
    इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एएसपी प्रबीना पी, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, डीएमसी मनोज कुमार, नगराधीश डा मंगलसैन के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
    साइक्लोथॉन के लिए पंजीकरण कराएं, मिलेगा ई-सर्टिफिकेट:
    डीसी मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला के नागरिक उदय डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण कर साइक्लोथॉन का हिस्सा बन सकते हैं। पंजीकरण करने वाले युवा अपना ई-सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए सबसे पहले उदय डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर जाना होगा। इसके बाद मेनू बटन पर जाना होगा इसके बाद एंटी ड्रग हरियाणा साइक्लोथान पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नाम, पिता का नाम, आयु, मोबाइल नंबर, जिला, व्यवसाय, स्कूल कॉलेज विभाग का नाम आदि भरना होगा। इसके बाद सेव बटन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त होगी।

    Local News

    State News

    Education and Jobs