नारनौल, 31 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
हरियाणा उदय अभियान के तहत प्रदेश के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल दो व तीन सितंबर को महेंद्रगढ़ तथा अटेली हलके में जन संवाद कार्यक्रम करेंगे। यह कार्यक्रम सीएम के जन संवाद कार्यक्रम की तर्ज पर ही होगा। कार्यक्रम में जिला के अधिकारी मौजूद रहें।
यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय में जन संवाद कार्यक्रम के संबंध में बुलाई अधिकारियों की बैठक में दिए। डीसी ने बताया कि इस जन संवाद कार्यक्रम के दौरान संबंधित एसडीएम नोडल अधिकारी होंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी एक दिन में हलके में कई गांव में कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मौके पर ही नागरिकों की समस्याएं सुनी जाएगी तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री ग्रामीणों से रूबरू होते हुए सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेंगे। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उन्होंने इस दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अभी से इस कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दें।