नारनौल, 13 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाईवे नम्बर 24 पर गांव गुढा के समीप हुए सडक़ हादसे में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये।
कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में घायल शुभम वासी गुढा ने बताया कि रविवार को करीब साढे 12 बजे अपने साथी पियूष वासी नया गांव, उसका दोस्त पवन, नवीन व सुकेश वासी उन्हाणी पवन की कार में सवार होकर घर की ओर आ रहे थे, नरेश वर्मा गुढा के मकान के समीप कनीना की ओर से तेज गति से आ रहे ट्राले ने उनकी कार को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार सभी व्यक्ति गंभीर रूप से व्यक्ति घायल हो गए वहीं दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पंहुची। पियूष, सुकेश व नवीन को महेंद्रगढ अस्पताल में दाखिल कराया गया। शुभम व पवन को दूसरी एंबुलेंस से उप नागरिक अस्पताल कनीना दाखिल कराया गया।
चिकित्सकों ने 37 वर्षीय पवन वासी उन्हाणी व 20 वर्षीय पियुष वासी नया गांव, राजस्थान को मृत घोषित कर दिया। नवीन, सुकेश व शुभम उपचाराधीन हैं। पुलिस ने शुभम की शिकायत पर हादसे के आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मृतकों का पंचनामा करवा शव परिजनों को सौंप दिया। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
टूटी सडक़ बन रही हादसों का कारण:
पिछले लंबे समय से टूटी सडक़ पर आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं। शासन-प्रशासन की ओर से सडक़ का नवीनीकरण करना दूर पैचवर्क तक नहीं किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मिट्टी से गड्ढे पाटने का कार्य करते हैं, जो उडक़र दुपहिया वाहन चालकों के सामने गंभीर समस्या पैदा करती है। जिला प्रशासन की रोड सेफ्टि को लेकर आयोजित की जाने वाली बैठकें भी खानापूर्ति तक सीमित रही हैं। बूचावास क्षेत्र से नैशनल ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे 152डी गुजरने से इस साढे 7 मीटर चौड़े हाईवे पर वाहनों का दबाव लगातार बढता जा रहा है। जिसके दृष्टिगत महेंद्रगढ-कनीना-कोसली स्टेट हाईवे को तत्काल फोरलेन अपग्रेड किए जाने की आवश्यक्ता है। जब तक सडक़ मार्ग को दुरूस्त व चौड़ा नहीं किया जायेगा तब तक यात्री हादसों का शिकार होकर अकाल मौत के मुंह में समाते रहेंगे।