नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार आने पर इस क्षेत्र में ऐसा आधारभूत ढांचा हमने स्थापित किया है जहां चारों तरफ नेशनल हाईवे का नेटवर्क, फोरलाइनिंग रोड और इसके साथ-साथ नहरी पानी की मजबूत व्यवस्था, बहुत बड़े पैमाने पर हमने पूरे क्षेत्र को रिचार्ज करने की एक बड़ी व्यवस्था की है। इसके तहत सारे महेंद्रगढ़ की भूमि की नस-नस में पानी भरने का एक विस्तृत कार्यक्रम बनाया है। उन्होंने कहा कि मैं गर्व के साथ इस पावन अवसर पर कहता हूं कि महेंद्रगढ़ जिले की 80 प्रतिशत भूमि को हमने रिचार्ज कर लिया है। यह एक ऐसी व्यवस्था की गई है जो हर साल बरसात के मौसम में जब भी नहर लगातार दो-तीन महीने चलेगी इस धरती के गर्भ में पानी बढ़ता चला जाएगा और यह व्यवस्था आने वाली पीढ़ियों के काम आएगी।
उन्होंने कहा जिस दिन लॉजिस्टिक हब पूरी तरह से कार्य रूप ले लेगा उस दिन इस क्षेत्र में उद्योग की एक नई संभावना खुलेगी। लॉजिस्टिक हब शुरू होने के 5 साल के अंदर-अंदर इस क्षेत्र में उद्योगों की लाइन लगेगी जो आज तक के इतिहास में इस क्षेत्र में अभूतपूर्व होगा। उन्होंने कहा कि कोरियावास में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। यह जल्द ही चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में इस क्षेत्र में विकास की काफी संभावनाएं बढी हैं। उन्होंने कहा कि अब हम हरियाणा के अंतिम छोर पर नहीं है बल्कि हम हरियाणा का प्रवेश द्वार बनने जा रहे हैं। राजस्थान से जैसे ही नांगल चौधरी क्षेत्र में प्रवेश होगा तो ऐसा एहसास होगा कि एक विकसित प्रदेश के विकसित क्षेत्र से गुजर रहे हैं। श्री यादव आज बैजनाथ राजकीय महिला कालेज नांगल चौधरी में आयोजित उप-मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यातिथि ने राष्टï्रीय ध्वजारोहण किया, परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
क्षेत्रवासियों को आजादी की 76वीं वर्षगांठ की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए विधायक डा. अभय सिंह यादव ने कहा कि मैं इस पावन अवसर पर आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं। मैं उन वीर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में हमने सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मेरी माटी-मेरा देश अभियान में ऐसे ही वीरों के नाम पूरे देश के गांवों के गौरव पट्ट पर अंकित किए जा रहे हैं। पिछले 9 साल में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा है, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस साल को हम अन्त्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मना रहे हैं। गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए तकरीबन 85 लाख आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड घर बैठे ही बनाए गए हैं। निरोगी हरियाणा योजना में लगभग 25 लाख गरीबों के स्वास्थ्य की जांच की है। हर घर नल से जल कार्यक्रम में 13 लाख घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाया है। गरीबों का अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढाने का सपना साकार करने के लिए चिराग योजना चलाई गई है। सरकार ने समाज के हर कमजोर वर्ग की मदद की है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दायरा बढ़ाते हुए अब 40 साल से अधिक आयु के विधुर और 45 साल से अधिक आयु के अविवाहित भी 2750 रुपए मासिक पेंशन के पात्र हो गए हैं। हमने हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। आज हरियाणा में निवेशकों को 247 सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं और उन्हें सभी स्वीकृतियां निर्धारित अवधि में देना सुनिश्चित किया गया है। आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। पिछले पौने 9 वर्षों में प्रदेश में 1000 से अधिक बड़े व मध्यम तथा लगभग 2 लाख सूक्ष्म और लघु उद्यम स्थापित किए, जिनमें लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ व 18 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।
उन्होंने कहा कि हमने युवाओं की योग्यता का सम्मान किया है। 1 लाख 10 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। आउटसोर्सिंग सेवाओं में युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया है। हमने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपों महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। स्वरोजगार के लिए महिलाओं के 56 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में 76 नए कॉलेज खोले गए हैं। इनमें आधे से अधिक लड़कियों के हैं। शहरों की सब संपत्तियों की भी प्रापर्टी आईडी बना कर सम्पत्तियों की खरीद-बेच में होने वाली धोखाधड़ी को समाप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के शहरों और कस्बों में आधारभूत संरचना सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दे रहे हैं। गुरुग्राम, करनाल, फरीदाबाद और पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला के विकास के लिए मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है। स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ के इस पावन अवसर पर हम अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए देश और प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें।
इस मौके पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामूहिक पीटी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मंच संचालन डा. ममता शर्मा ने किया।
इस मौके पर मुख्यातिथि ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले व विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठता हासिल करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों व नागरिकोंं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, डीएसपी महेंद्र सिंह वर्मा, बीजेपी जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, नगरपालिका चेयरपर्सन प्रिया सैनी, ब्लॉक समिति चेयरमैन विनोद कुमार, बीडीपीओ प्रमोद कुमार, अधिवक्ता सुभाष यादव के अलावा अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।