शहर में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के
लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से एएसपी प्रबिना पि के नेतृत्व में फ्लैग मार्च
निकाला गया। फ्लैग मार्च में सिटी, सदर, महिला थाना व पुलिस चौकियों के
कर्मचारी, महिला, पुरुष कर्मचारी और पुलिस से संबंधित अन्य यूनिट के
कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान पुलिस ने आमजन से अपील की कि अफवाह ना
फैलाएं, अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें।
फ्लैग मार्च
सिटी थाना से शुरू किया गया, मोहल्ला चांदूवाड़ा, पुल बाजार, आजाद चौक,
पीरआगा, मेहता चौक, मोहल्ला कोलियान, मुख्य बाजार से होते हुए फ्लैग मार्च
सदर थाना तक निकाला गया। फ्लैग मार्च में चारों मस्जिदों को कवर किया गया।
पुलिस की तरफ से लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
फ्लैग
मार्च के दौरान आमजन से अपील की कि क्षेत्र में भाईचारा व शांति व्यवस्था
बनाए रखें, कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। लोगों से अपील की गई कि शरारती तत्वों
की सूचना तुरंत पुलिस को दें, अफवाहों पर ध्यान ना दें।