• Breaking News

    अटेली में एक माह बाद शुरू हुई रजिस्ट्री

    नारनौल, 04 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    लिपिकों की हड़ताल के चलते अटेली में कई दिनों से बंद पड़ा रजिस्ट्री का काम आज से शुरू हो गया| नायब तहसीलदार हरिओम ने आज खुद जांच करके रजिस्ट्री की। रजिस्ट्री करवाने वालों की तहसील में भीड़ रही। सरकार ने पोर्टल से लिपिक का लॉग इन हटा दिया है और अब सीधे तहसीलदार या नायब तहसीलदार ही सारा प्रोसेस पूरा करेंगे|   
    लिपिकों की हड़ताल के चलते 5 जुलाई से तहसील मेंं कोई रजिस्ट्री नहीं हुई थी। लोग रजिस्ट्री न होने से परेशान थे। सबसे अधिक वे किसान परेशान थे जो भूमि को बैंक को आड़ रहण कर ऋण लेना चाह रहे थे लेकिन रजिस्ट्री न होने से उनको लोन नहीं मिल पा रहा था। नायब तहसीलदार हरिओम ने बताया कि तहसील में आज 40 के करीब रजिस्ट्री की गई। जिनमें बैंक बंधक ऋण के लिए आने वाली रजिस्ट्री की संख्या  अधिक है| 
    जैसे ही लोगों को पता चला कि रजिस्ट्री खुल गई, तो लोगों ने सोचा अनअप्रूव्ड की रजिस्ट्री खुल गई और लोग तहसील में जानकारी लेने पहुँचने लगे | इससे भी तहसील में दिन भर भीड़ रही | 

    Local News

    State News

    Education and Jobs