नांगल चौधरी कस्बा अंतर्गत आने वाले गांव गोठडी के किसानों ने आज ढाकोड़ा बिजली पावर हाउस पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि गांव में करीब 15 दिनों से ट्यूबवेल की बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके कारण किसानों की गाजर की फसल बर्बाद होने की कगार पर है, अगर बिजली नहीं आई तो अकेले गोठड़ी गांव के किसानों को बिजाई के 40 लाख रुपए का नुकसान हो जाएगा।
गांव गोठडी में मुख्य रूप से गाजर की फसल की बुवाई की जाती है। इस समय किसानों ने गाजर की फसल की बुवाई की है। जिसमें गोठडी गांव के किसानों का 40 लख रुपए का बीज लगा है। वहीं बुवाई के बाद गाजर की फसल को लगातार पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन पिछले 10 से 15 दिनों से गांव में ट्यूबवेलो पर बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके कारण बोई गई गाजर की फसल को नुकसान होने की संभावना है।
गोठडी के पूर्व सरपंच वीरेंद्र ने बताया कि गांव में मुख्य रूप से गाजर की फसल बोई जाती है। पिछले सीजन में ग्रामीणों ने करीब 4 करोड रुपए की गाजर की पैदावार की थी, लेकिन इस बार गांव के अंदर कम बरसात होने व अब कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण किसानों को उनकी गाजर की फसल पर संकट के बादल दिखाई दे रहे हैं। रामकरण गोठडी ने बताया कि बिजली आपूर्ति नहीं होने की वजह से किसान गाजर की बाई हुई फसल में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों ने महंगे भाव का गाजर बीज खरीदा था।
अब पछेती फसल के लिए बाजार में जो बीज आ रहा है, वह भी महंगा है। वहीं किसानों द्वारा तैयार किया गया बीज खत्म हो गया है। ऐसे में अगर बरसात नहीं हुई या किसानों को बिजली आपूर्ति नहीं की गई तो अकेले उनके गांव के किसानों को बिजाई के ही लाखों रुपए का नुकसान हो जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द ही उनके गांव की इस परेशानी को दूर करवाया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।