नारनौल, 17 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
लाठी, डंडे, सरियों से पीटकर हत्या करने के मामले में थाना अटेली की पुलिस टीम ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान गढ़ी रूथल निवासी राकेश उर्फ राजू, सौरभ, सोनी और संदीप वासी कायसा डूमडोली राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों से 3 डंडे, केबल और 2 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया गया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों गढ़ी रूथल निवासी प्रदीप और सुंदरलाल को पहले गिरफ्तार किया था।
चंद्रपाल वासी ठाठवाडी खेतड़ी हाल आबाद माधोसिंहपुरा नीमराणा ने थाना अटेली में शिकायत दर्ज कराई कि उसके लडक़े राहुल का भैंसो के व्यापारी सुंदरलाल वासी गढ़ी रूथल के घर आना-जाना था और उसकी लडक़ी से भी बातें होती रहती थी। शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 6 जुलाई को आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से उसके बेटे राहुल को गढ़ी रूथल बुलाया और लाठी, डंडे, सरियों से मौत के घाट उतारकर बोचडय़िा गांव के श्मशान घाट के पास सडक़ पर पटक दिया और उसकी बाइक भी वहीं डाल दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। थाना अटेली की पुलिस टीम ने 4 ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उनसे सामान बरामद किया है।