नारनौल, 23 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नारनौल-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर गांव लहरोदा के पास हुए सडक़ हादसे में राजस्थान के झुंझुनू जिला के चुडिऩा निवासी एक छात्र की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया। वहीं घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के झुंझुनू जिला के चूडिऩा गांव निवासी अमन (17) व प्रेम कुमार (18) बाइक पर सवार होकर गांव से नारनौल किसी काम के लिए आ रहे थे। जब वे लहरौदा गांव से थोड़ा आगे पहुंचे तो एक रोडवेज बस से उनकी टक्कर हो गई। इसी दौरान नारनौल की ओर से आ रही एक दूसरी बाइक से भी बस से टकरा गई। इस हादसे में अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेम व दूसरी बाइक पर सवार गांव नूनी अव्वल निवासी ओमप्रकाश व शेखपुरा निवासी विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। ओमप्रकाश और विक्रम भी बाइक पर सवार होकर किसी काम से महेंद्रगढ़ जा रहे थे।
आसपास के लोगों ने सभी घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य तीनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती किया।