नारनौल. 18 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अटेली के गांव धनोंदा स्थित एक होटल में 10 अगस्त को होटल के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है| पहले पुलिस ने 174 की कार्यवाही कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि मृतक के परिवार ने उस समय भी मामला हत्या का बताया था|
गांव धनौंदा में बने एक होटल में 10 अगस्त को कनीना के गांव मुंडिया खेड़ा निवासी राजेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। राजेंद्र होटल में पिछले 12 महीनो से कार्यरत था। पुलिस को दी शिकायत में गांव मुंडिया खेड़ा के कुलदीप ने बताया कि उसका चाचा राजेंद्र एक साल से गांव धनौंदा स्थित टेन पीएम नामक होटल में कार्य कर रहा था। गत 10 अगस्त को उनके पास होटल मालिक का फोन आया कि उसका चाचा रात को बीमारी के चलते मर गया है। इसके बाद गांव के सरपंच को साथ लेकर मौके पर गए तो पाया कि उसके चाचा राजेंद्र की डेड बॉडी होटल में पड़ी हुई थी और उसके मुंह से झाग आ रहे थे। मृतक का पूरा शरीर मिट्टी से सना हुआ था। उसके गले में नीले निशान भी दिखाई दे रहे थे। इस बारे में उन्होंने होटल मालिक धर्मेंद्र से बार-बार पूछताछ की, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर उन्होंने राजेंद्र का नागरिक अस्पताल में एक बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कोई जहरीला पदार्थ नहीं होना पाया गया। बल्कि मौत का कारण चोट लगना पाया। इसके बाद उन्होंने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दी। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धर्मेंद्र व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।