शहर के अलग-अलग मोहल्लों में स्थित मस्जिदों वाले क्षेत्र में एसपी विक्रांत भूषण के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। इसके बाद निजामपुर के गांव इस्लामपुर में भी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाल जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।
फ्लैग मार्च की शुरुआत वाल्मीकि चौक के पास से की गई। इसके बाद अन्य मस्जिदों के पास भी फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान सिटी थाना प्रबंधक निरीक्षक रविंद्र कुमार व सदर थाना प्रबंधक निरीक्षक रामनाथ, महाबीर चौकी इंचार्ज एसआई अश्वनी मौजूद रहे। निजामपुर के गांव इस्लामपुर में भी पुलिस कप्तान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा माइक से लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखे जाने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख ना डालें। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह ना फैलाएं। ऐसा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रवासियों से अपील है कि समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें।