• Breaking News

    साइबर क्राइम थाना की टीम ने लोगों को किया जागरूक

    नारनौल, 03 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर क्राइम थाना महेंद्रगढ़ की टीम द्वारा आमजन को साइबर अपराध के जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने गहली क्षेत्र में साइबर जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी।
    पुलिस की टीम द्वारा लोगों को, साइबर अपराधी किस प्रकार से साईबर अटैक करके लोगों को अपना शिकार बनाते हैं तथा उन्हें मानसिक, आर्थिक व सामाजिक नुकसान पहुंचाते हैं, के बारे में जानकारी दी गई और इन अपराधों से कैसे बचाव करें, इत्यादि के बारे में बताकर जागरूक किया गया। साथ ही साईबर अपराध का शिकार होने पर अपनी शिकायत तुरंत साईबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करने के बारे में बताया गया। इस दौरान काफी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।
    पुलिस टीम ने बताया कि आधुनिकता के युग में आज हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो गया है। जिसके कारण आम नागरिकों को जहां इसका बहुत लाभ हुआ है, वहीं अपराधी किस्म के लोग इसमें सेंध लगाकर साइबर क्राइम कर आमजन के साथ रोज नित नए तरीके अपनाकर फ्राड कर रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए हम सबको मिलकर सांझा प्रयास करने होंगे। पुलिस ने युवाओं, विद्यार्थियों, आमजन को बताया कि वे किसी भी प्रकार से प्राप्त हुए लिंक को ना खोलें और किसी भी फोन काल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करें।
    लोगों को बताया कि साइबर क्राइम के शिकार होने के बाद कैसे अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, कहां पर फोन करें आदि जानकारी दी और बताया कि साइबर क्राइम को जागरूकता के द्वारा ही दूर कर सकते हैं। साइबर अपराध होने पर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही बताया की साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर या नजदीकी थाना/चौकी में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 1930 पर तुरंत शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापस आ सकता है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs