मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी दिवाकर ने आज जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल का निरीक्षण किया। एसडीएम मनोज कुमार भी उनके साथ थे| निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षाओं और साइंस लैब में जाकर बच्चों के साथ विभिन्न विषयों से संबंधित सवाल जवाब किए और ई-अधिगम के बारे में बच्चों को जागरूक करते हुए बताया किस प्रकार अधिगम के माध्यम से बच्चे सरल सुगम तरीके से ज्ञान अर्जन कर सकते हैं।
सुशासन सहयोगी दिवाकर ने बताया कि ई-अधिगम हरियाणा सरकार द्वारा टेबलेट के माध्यम से शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 10वीं से 12वीं कक्षा में पढऩे वाले बच्चों को निशुल्क टेबलेट वितरित किए गए है, जिसका अधिक से अधिक लाभ बच्चों और अध्यापकों को उठाना चाहिए। विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ओम प्रकाश मोरवाल भी साथ थे।