नारनौल, 02 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
आरपीएस स्कूल नारनौल में बुधवार को साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीना पी मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रही। जबकि कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य बाबूलाल यादव, डीन जेपी यादव, उप प्राचार्य सुनील कुमार, कोऑर्डिनेटर निश्चल खन्ना, रवींद्र पहल, राजेश्वरी देवी व मीनाक्षी देवी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को दिनोंदिन बढ़ रहे ऑनलाइन साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्हें बचाव के बारे में भी बताया। वहीं संस्था चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने बच्चों को मोबाइल युग में ऐसे लोगों से सावधान रहने के लिए प्रेरित किया।
एएसपी ने बताया कि आज के औद्योगिक युग में इंटरनेट का तेजी से उपयोग बढ़ रहा है, उसी प्रकार ऑनलाइन साइबर अपराध भी बढ़ रहा है। साइबर अपराधी आमजन को अपने चंगुल में फंसा कर उनसे ठगी कर रहे हैं। ऐसे लोगों से बचने के लिए हमें जागरूक होना होगा। कई बार लोग अनजाने में साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। अगर हम इसके प्रति जागरूक होंगे तो इससे न केवल हम बल्कि दूसरों को भी बचा सकते हैं। साइबर ठग लोगों को इंटरनेट पर किसी प्रकार को प्रलोभन देकर उनसे ठगी करते हैं। इसलिए हमें ऐसे लोगों केे साथ अपनी निजी जानकारी, एटीएम कार्ड नंबर व ओटीपी आदि सांझा नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा अपने मेल आईडी, सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड स्ट्रोंग रखने चाहिए।
एएसपी ने बताया कि साइबर ठगी होने पर तुरंत हेल्प लाइन नंबर 1930 व अपने नजदीक थाने में शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। ताकि तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा सके।