नारनौल, 01 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
बुधवार को 33 केवी पावर हाउस निजामपुर व 33 केवी इंडस्ट्रीज नारनौल से संबंधित सभी विद्युत् सप्लाई बाधित रहेगी। इस दौरान विभाग द्वारा लॉजिस्टिक हब में विद्युत् सप्लाई पंहुचाने के लिए 132 केवी की नई लाईन डाली जाएगी।
निगम के एसडीओ उमेश यादव व फॉरमैन परमवीर से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक निजामपुर पावर हाउस 33 केवी से संबंधित व नारनौल 33 केवी इंडस्ट्रीज लाइन बंद रहेगी। इस दौरान हब के लिए 132 केवी की लाईन डाली जाएगी। विभाग ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस दौरान शांति बनाए रखें।