रक्षाबंधन के अवसर सरकार द्वारा आज से महिलाओं व बच्चों को फ्री बस सेवा उपलब्ध करा देने के चलते दोपहर 12 बजे से बस अड्डों पर अचानक भीड़ बढ़ गई। इसको देखते हुए डिपो द्वारा बसों की व्यवस्थाएं की गई। वहीं सुरक्षा के लिए बस अड्डा परिसर में पुलिस बल भी तैनात किया गया।
प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं व उनके साथ जाने वाले बच्चों को किराए में छूट दी गई है। यह छूट न केवल हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में दी गई है, बल्कि सोसाइटी और प्राइवेट बसों में भी यह योजना लागू है। जिसके चलते महिलाओं की भीड़ आज दोपहर 12 बजे से बस अड्डा में देखी गई। रक्षाबंधन के अवसर पर अनेक बहने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधने के लिए गंतव्य के लिए रवाना हुई।
अड्डा इंचार्ज देवेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश की सीमा के अंदर किराए में छूट दी गई है। जिसके चलते लोकल रूटों पर ज्यादा बसें चलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली और जयपुर की तरफ कम बसों का संचालन हुआ, जबकि दादरी, भिवानी, रोहतक और रेवाड़ी की ओर ज्यादा बस गई।
प्राइवेट के साथ समिति की बसों में भी किराए में छूट होने के चलते आज प्राइवेट और समिति की बस कम ही दिखाई दी। वहीं कुछ महिलाओं का कहना था कि प्राइवेट बस संचालकों ने उनसे किराया वसूला है।