• Breaking News

    शांति की अपील करने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आज भी सड़कों पर उतरे

    नारनौल, 07 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिला पुलिस ने आज नारनौल शहर में और मस्जिदों वाले क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व खुद एसपी विक्रांत भूषण ने किया। इस दौरान एएसपी प्रबिना पि, थाना शहर नारनौल प्रबंधक और काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। 
    फ्लैग मार्च की शुरुआत गर्ल्स आईटीआई के सामने लेबर चौक से की गई। जो शिवाजी नगर, जामा मस्जिद के पास से होते हुए दिल्ली गेट मस्जिद, पुल बाजार, आजाद चौक से होते हुए थाना सदर नारनौल पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस कप्तान ने मार्केट में व्यापारियों से बातचीत की और शांति बनाए रखने की अपील की। एसपी ने पतंग मांझा बेचने वालों से भी बातचीत की और चाइनीज मांझा ना बेचने की हिदायत दी।
    पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख ना डालें। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह ना फैलाएं। ऐसा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रवासियों से अपील है कि समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें।

    Local News

    State News

    Education and Jobs