जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश बंसल के दिशा निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता की मौजूदगी में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईटीआई में लोगों को कानूनी जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने भी हेल्प डेस्क पर आने वालों को कानूनी जानकारी दी। इस मौके पर अधिवक्ता अजय पांडेय एवं गिरिबाला यादव ने बच्चों को भारत के ध्वज के सम्मान के बारे में जानकारी दी| उन्होंने मौलिक कर्तव्य, लिंग संवेदीकरण, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट, एडीआर सेंटर, मुक्त कानूनी सहायता के बारे में लोगों को जागरूक किया। सोनू पीएलवी तथा नवीन पीएलवी ने इस आयोजन में अपना सहयोग दिया।