बिजली के अघोषित कटों से परेशान गांव भीलवाड़ा के लोगों ने सभा करके अघोषित कटौती पर विरोध प्रकट किया है। बहुजन समाज पार्टी के नेता प्रमुख समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने की अध्यक्षता में गाँव में सभा का आयोजन किया गया और ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों ने बिजली कटौती बंद करो, हरियाणा सरकार होश में आओ के जोरदार नारे लगाकर राज्य सरकार तथा बिजली विभाग से बिजली कटौती तत्काल बंद करने की मांग की।
सभा को संबोधित करते हुए बसपा नेता अतरलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई जगमग योजना भी बिजली कटौती के सामने धराशायी हो गई है। भीलवाड़ा के 33 केवी पावर ग्रिड सबस्टेशन में बिजली के लंबे-लंबे कट लगना तथा अघोषित बिजली कटौती होना आम बात है। रात्रि के समय दो-दो घंटे के लंबे कट लग रहे हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। बाद में ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी कर जुलूस निकाला तथा अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी अतरलाल को सौंपा। ज्ञापन में नई खोदी गई कच्ची नहर में पानी छोड़ने, भीलवाड़ा बस स्टैंड पर बस क्यू शेल्टर स्थापित करने तथा कीड़ा लगने से बाजरा की फसल में हुए नुकसान का तीस हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की मांग की गई। अतरलाल ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री को भेजने का भरोसा दिया।
सभा को बसपा जोन प्रभारी लालचंद शर्मा, तहसील प्रधान दान सिंह प्रजापत, ब्लॉक प्रधान शेर सिंह यादव, हल्का प्रधान सतपाल दहिया, भाग सिंह चेयरमैन, बहादुर सिंह आर्य, हरद्वारी सरपंच, डीपी पंच व ओम प्रकाश यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।