• Breaking News

    किसानों ने प्रदर्शन कर खराब हुई बाजरे की फसल का मांगा मुआवजा

    नारनौल, 10 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिले भर में बाजरे की फसल में लगे कीड़े की मार से नष्ट हुई फसल के मुआवजे को लेकर किसान व वकील गुरुवार को सीटी मजिस्ट्रेट डा मंगल सेन से मिले और उन्हें डीसी महेंद्रगढ़ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। वकील सजीत यादव, हेमंत शर्मा, देवेंद्र कुमार, नरेंद्र सैनी, सुधीर यादव, सागरपुर सरपंच सूबे सिंह, राधेश्याम शर्मा, सूरजभान गहली ने सीटी मजिस्ट्रेट डा मंगलसेन को बताया कि पूरे जिले में बाजरे की खड़ी फसल में कीड़े लग गए, जिससे शत प्रतिशत बाजरे की फसल खराब हो गई है और किसान का लागत मूल्य भी नही मिल रहा। जिससे किसान बहुत ही चिंतित और परेशान है। 
    इससे पूर्व अटेली खंड के गांव सागरपुर, भौड़ी, तिगरा, खोड़, खामपुरा, खासपुर, सिहमा, सिलारपुर, अटाली के किसान विजेंद्र, संदीप, घनश्याम शर्मा, रामौतार, अतर सिंह, जगरीश, बिल्लू, राजू, सितार, कृष्ण, रत्न सिंह, सुरेंद्र, करतार, भूप सिंह, लीलाराम सहित सैंकडों किसानों ने एकत्रित होकर अपनी खराब हुई बाजरे की फसल का 30 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसान विनोद, सतबीर, निहाल सिंह, सुरेश, शुभराम ने बताया की फसल में लगे कीड़े से बाजरे की शत प्रतिशत फसल खत्म हो चुकी है वहीं इस बार पशुओं के लिए चारे की किल्लत भी रहेगी। उन्होंने सरकार से जल्द किसानों को हुए फसली नुकसान के लिए स्पेशल गिरदावरी करवा कर 30 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की। सीटी मजिस्ट्रेट डा मंगलसेन ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया की जल्द ही किसान हित में जिला प्रशासन व सरकार कारगर कदम उठाएगी।

    Local News

    State News

    Education and Jobs