नारनौल, 11 (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विकास कार्यों को तय समय में पूरा करें। यह निर्देश उपायुक्त मौनिका गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री के सिंचाई विभाग के सलाहकार देवेंद्र सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस) के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद बैठक में अधिकारियों को दिए।
डीसी मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला में कुल 309 मुख्यमंत्री घोषणाएं हैं। इनमें से 218 घोषणाएं पूरी हो चुकी है, 68 पर काम चल रहा है तथा 23 घोषणाएं लंबित हैं। उन्होंने बारी-बारी से संबंधित अधिकारियों से अपने विभाग से संबंधित सीएम अनाउंसमेंट कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो सीएम घोषणाएं लंबित हैं उसकी रिपोर्ट दें ताकि उस रिपोर्ट को मुख्यालय भेज कर उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी किसी भी कार्य के प्रति लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।