स्थानीय नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई एक महिला और नर्स में झगडा होने का वीडियो वायरल हो रहा है। अस्पताल स्टाफ का आरोप है कि नर्स के साथ आए परिजनों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया तथा मारपीट की। वहीं महिला के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने प्रेग्नेंट महिला के साथ मारपीट की। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है|
नागरिक अस्पताल इन दिनों नकारात्मक ख़बरों के कारण चर्चा में है। तीन दिन पहले अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने स्टाफ द्वारा निर्देश न मानने के कारण धरना दिया था, वहीं अब अस्पताल स्टाफ पर मरीज के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगा है| दूसरी तरफ अस्पताल स्टाफ ने भी मरीज के परिजनों पर अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाया है|
नांगल चौधरी निवासी कपिल ने बताया कि वह अपनी पत्नी प्रिया को लेकर डिलीवरी करवाने के लिए रात को करीब 12:30 बजे आया था। इस दौरान उनके साथ अस्पताल के गार्ड ने अभद्र व्यवहार किया। जैसे तैसे करके हाथ पांव जोडक़र उन्होंने प्रेग्नेंट महिला को भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि सुबह उसकी पत्नी के बगल में सो रही एक महिला मरीज ने उल्टी कर दी। इस पर वहां के स्टाफ ने कहा कि आपने उल्टी की है। इसको अब आप ही साफ करेंगे। इस बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद उसके पापा अंदर गए और कहा कि बच्चों से गलती हो गई तो उनको माफ कर दें। इस पर वहां पर मौजूद स्टाफ ने उसके पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब प्रेग्नेंट महिला बीच बचाव के लिए आई तब वहां मौजूद नर्स व अन्य स्टाफ ने प्रेग्नेंट महिला को जमकर पीटा। प्रेग्नेंट महिला के पति का आरोप है कि नर्स ने उसकी पत्नी के पेट पर लात मारी इससे बच्चा गिरने का खतरा बन गया है।
वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर सरजीत का कहना है कि मरीज के साथ आए परिजनों ने अस्पताल स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए लड़ाई झगड़ा किया है। इसमें अस्पताल के चार स्टाफ कर्मी घायल हुए हैं। वहीं परिजनों ने अस्पताल का शीशा भी तोड़ दिया। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा के लिए अस्पताल में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।