• Breaking News

    पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सोशल मीडिया पर नज़र, भाईचारा बनाए रखने की अपील

    नारनौल, 01 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कप्तान ने पुलिस फोर्स को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया है। अटेली, कनीना, महेंद्रगढ़ क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में संबंधित पुलिस स्टेशनों के महिला पुरुष कर्मचारी और पुलिस से संबंधित अन्य यूनिट के कर्मचारी शामिल रहे। सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर व व्हाट्सएप पर महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना डालें व अफवाह ना फैलाएं।
    मंडी अटेली में एसपी विक्रांत भूषण के नेतृत्व में पुलिस की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला गया, इस दौरान डीएसपी मोहिंद्र, अटेली थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अटेली के नया बस स्टैंड से लेकर क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों, मुख्य बाजार से होते हुए फ्लैग मार्च मस्जिद तक निकाला गया। वहीं जिले की मस्जिदों में भी पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की तरफ से लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।

    क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों ने एसपी विक्रांत भूषण के नेतृत्व में कनीना के भोजावास व खेड़ी में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उनके साथ डीएसपी रणबीर सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने आमजन से अपील की कि क्षेत्र में भाईचारा व शांति व्यवस्था बनाए रखें, कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख ना डालें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह ना फैलाएं।
    महेंद्रगढ़ क्षेत्र में थाना शहर महेंद्रगढ़ और थाना सदर महेंद्रगढ़ प्रबंधकों द्वारा पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से भाईचारा और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। लोगों से अपील की गई कि शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, अफवाहों पर ध्यान ना दें। इसके साथ पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में अपील की गई कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को भंग ना होने दें। असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
    अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील:
    सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर व व्हाट्सएप पर महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। आमजन कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट ना करें, अफवाह ना फैलाएं। जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस अलर्ट है, आमजन से अनुरोध है कि भाईचारे की भावना एवं आपसी सामाजिक सौहार्द पूर्ण माहौल को बनाए रखें। जिला के सभी थाना/चौकी प्रभारी व सीआईए प्रभारी अपनी फोर्स के साथ क्षेत्र में तैनात हैं और संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं।
    समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रखें: एसपी
    एसपी ने कहा कि लोगों से यही अपील है कि समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें। गलत काम करने वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। जिले में माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Local News

    State News

    Education and Jobs