अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ जिला महेंद्रगढ़ में कड़ी कार्रवाई की जा रही है और तस्करी के रैकेट को तोड़ा जा रहा है। साथ ही अवैध कमाई से बनाई गई प्रापर्टी की पहचान की जा रही है। श्रीमती सिंह आज लघु सचिवालय में नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक में बोल रही थी।
एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रणनीति बनाकर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एक तरफ जहां कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी तरफ नशा मुक्ति के लिए शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ग्राम मिशन दल और वार्ड मिशन दल अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में नशा पर निर्भर रोगियों/नशे की लत की पहचान के साथ ही जागरूकता अभियान भी जारी रखें।
एडीसी ने आम नागरिकों से भी आह्वान किया कि वह अपने परिचितों को नशा छुड़वाने के लिए जिला में चलाए जा रहे केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं। निजामपुर रोड पर जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाए जा रहे तथा नागरिक अस्पताल में चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों में मुफ्त में दवाइयां देकर नशा छुड़ाया जा रहा है।
इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला में चिन्हित अपराधों को लेकर भी अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराधों के मामले में केस की अच्छी तरह से स्टडी करके बेहतर तरीके से कोर्ट में पैरवी की जाए। ऐसे मामलों में जल्द से जल्द न्याय दिलाने के प्रयास होने चाहिए।
इस बैठक में एएसपी प्रबीना पी, जिला न्यायवादी रमणीक यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा तथा मनोचिकित्सक डॉ अनिल आदि उपस्थित थे|