• Breaking News

    वीर शहीदों की याद में 8 अगस्त को होगा सामूहिक पौधारोपण

    नारनौल, 05 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    आजादी से अब तक देश पर मर-मिटने वालों की पुण्य स्मृति में 8 अगस्त को रघुनाथपुरा में सामूहिक पौधारोपण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी कमल सिंह यादव तथा वन राजिक अधिकारी रजनीश यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि 15 अगस्त 1947 से 30 जून 2023 तक जिला महेंद्रगढ़ में लगभग 225 जवानों ने देश की सरहदों की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। उन पर हमें गर्व है कि उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान अपने लिए या अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए दिया है। इनका बलिदान आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा बन सके, इसी कोशिश में महेंद्रगढ़ जिले में एक शहीद स्मृति वन की स्थापना राष्ट्रीय पर्यावरण यौद्धा टीम द्वारा की जा रही है, जिसमें शहीदों की याद में उनके परिजनों द्वारा सामूहिक पौधारोपण 8 अगस्त को प्रात: 10 बजे किया जाएगा। 
    यह पौधारोपण रघुनाथपुरा के पास एनएच 11 तथा एनएच 148-बी के मिलान प्वाइंट पर किया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेने एवं शहीदों की याद में अधिकाधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs