• Breaking News

    दिनदहाड़े हुई 8 लाख 70 हजार रुपये की लूट का पटाक्षेप, राशी बरामद

    नारनौल, 10 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिला पुलिस ने 29 जुलाई को नारनौल की कर्मचारी कॉलोनी में एक मेगा मार्ट के कर्मचारी से कैश लूटने के मामले का पटाक्षेप कर दिया है| 
    पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आज प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में स्मार्ट मेगा मार्ट का कर्मचारी विनोद उर्फ मुसिया वासी शहरपुर और संदीप उर्फ डॉक्टर वासी शहरपुर मुख्य आरोपी हैं। आरोपी पिछले दिनों से रेकी कर रहे थे और ज्यादा नकदी के आदान-प्रदान का इंतजार कर रहे थे। 29 जून को सभी आरोपितों ने इक_े होकर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी और स्मार्ट मेगा मार्ट के कर्मचारी विनोद उर्फ मुसिया ने नकदी की सूचना दी थी। इसके बाद आरोपी प्रवीण उर्फ पीके, सोमबीर उर्फ सिकंदर, संदीप उर्फ डॉक्टर और शुभम वासी भैरू का वास ने नकदी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित संदीप उर्फ डॉक्टर ने हथियार (खिलौना नुमा) दिखाया था और आरोपित शुभम् ने बैग छीना था। कुल नकदी में 70 प्रतिशत हिस्सा वारदात को अंजाम देने वालों और 30 प्रतिशत हिस्सा योजना बनाने में शामिल आरोपियों का था।
    इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें छाबड़ा सलीमपुर निवासी सुनील, आजाद और हर्ष उर्फ पांडे को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया, जो वारदात को अंजाम देने को योजना बनाने में शामिल थे। पुलिस ने आरोपित सुनील से बाईक बरामद की, जिससे रेकी की गई थी।
    कर्मचारी कालोनी में दिनांक 29 जुलाई को स्मार्ट मेगा मार्ट के कर्मचारी से 8 लाख 70 हजार रुपये छीनने के मामले में पुलिस ने 08 जुलाई को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान प्रवीण उर्फ पीके वासी शहरपुर, सोमबीर उर्फ सिकंदर वासी शहरपुर, संदीप उर्फ डॉक्टर वासी शहरपुर, संदीप उर्फ बच्ची वासी सलूनी और नितिन उर्फ भांजा वासी पालड़ी बधवाना के रूप में हुई। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जिनमें से दो आरोपियों संदीप उर्फ बच्ची वासी सलूनी और नितिन उर्फ भांजा वासी पालड़ी बधवाना को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और तीन आरोपितों प्रवीण उर्फ पीके वासी शहरपुर, सोमबीर उर्फ सिकंदर वासी शहरपुर, संदीप उर्फ डॉक्टर वासी शहरपुर को रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों से पुलिस ने 8 लाख 25 हजार पांच सौ रुपए की बरामदगी की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
    31 जुलाई को आरोपित प्रवीण वासी बाछौद को गिरफ्तार किया गया, आरोपित ने मालवीय नगर नारनौल में कमरे बनाए हुए हैं और किराए पर दे रखे हैं। जहां पर आरोपित संदीप उर्फ डॉक्टर ने कमरा किराए पर ले रखा था और वहीं पर बैठकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। 31 जुलाई को ही पुलिस ने आरोपी युवराज वासी सलूनी, आरोपी विनोद उर्फ मुसिया वासी शहरपुर और आरोपित शुभम् वासी भैरू का वास को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित युवराज से वारदात में प्रयोग की बाईक बरामद की। एक जुलाई को पुलिस ने आरोपी कुलदीप वासी नांगलिया और आरोपी कृष्ण वासी कुतबापुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने में शामिल थे।
    थाना शहर नारनौल, सीआईए नारनौल और साइबर सेल की टीमों ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया। टीमों ने जांच में पता लगाया कि आरोपित महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी, रेवाड़ी से आगरा, आगरा से ऋषिकेश और ऋषिकेश से देहरादून भाग गए थे। पुलिस ने मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 लाख 25 हजार पांच सौ रुपए, 2 बाईक, 1 पिस्टल खिलौना नुमा और 1 मोबाइल बरामद किया है।
    इकबालपुर नंगली निवासी प्रदीप में मामले को थाना शहर नारनौल में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे उसने बताया कि महेंद्रगढ़ रोड स्थित स्मार्ट मेगा मार्ट में कार्य करता है, दोपहर के समय में मार्ट के पार्टनर देवेंद्र के मकान से बैग में 8-9 लाख लेकर बाइक पर जा रहा था। जब वह स्पर्श हॉस्पिटल की गली में पहुंचा तो बाइक पर सवार लडक़ों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक अड़ा दी और हथियार दिखाकर उससे बैग छीन लिया था। घटना को अंजाम देकर आरोपी बाइक सवार विपरीत दिशाओं में भाग गए थे। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर किया था।

    Local News

    State News

    Education and Jobs