• Breaking News

    7 अगस्त तक हर रोज अलग थीम पर चलाए जाएंगे अभियान: एडीसी

    नारनौल, 03 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के तहत आज तीसरे दिन जिला के सभी गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर ग्राम पंचायतों की ओर से जनभागीदारी के साथ सघन सफाई अभियान चलाया गया।
    यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में आयोजित इस अभियान के दौरान आज सडक़ और सार्वजनिक स्थानों, गांवों के भीतर सडक़ों और आम क्षेत्रों की सफाई पर फोकस किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को साथ लेकर सडक़ों पर झाड़ू लगाने, कूड़ा उठाने और पार्कों, खेल के मैदानों में सफाई की गई। इस अभियान के बाद भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया।
    इस दौरान ग्रामीणों को अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता के महत्व और पर्यावरण और स्वास्थ्य पर कचरे के प्रभाव के बारे में शिक्षित करने के लिए छोटी सभाएं आयोजित की गई। जिन गांव में खेल स्टेडियम है वहां पर सफाई करके आगामी ग्रामीण प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया। कई ग्राम पंचायतों ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से अपने गांव में जन भागीदारी के साथ सफाई अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि आगामी 7 अगस्त तक इसी प्रकार जिला में अलग-अलग थीम पर हर रोज अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान प्रत्येक गांव में अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में चलाया जा रहा है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs