नारनौल, 02 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जिला रोजगार कार्यालय में आगामी 7 से 11 अगस्त तक सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रोजगार से संबंधित व्यवसायिक साहित्य की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी रणजीत सिंह रावत ने बताया कि इसमें स्कूल कॉलेज व आईटीआई के छात्रों को व्यवसाय एवं प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान स्कूल, कॉलेज व आईटीआई की अंतिम कक्षाओं में अध्ययन करने वाले एवं परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध व्यवसायों एवं प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।