• Breaking News

    पुलिस ने 6 घंटे में ही कर दिया हत्या के मामले का पटाक्षेप, आरोपी गिरफ्तार

    नारनौल, 18 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    नांगल चौधरी पुलिस ने कल गांव भोजावस के पास हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए युवक की हत्या के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गाँव छापड़ा निवासी रिंकू उर्फ अटेक नामक युवक का शव कल भोजावास के खेतों से बरामद हुआ था|
    पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देश में थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को 6 घंटे में सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। मृतक के परिजनों ने शिकायत में किसी पर शक जाहिर नहीं किया था, लेकिन थाना नांगल चौधरी, सीआईए व साइबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मुख्य हत्या आरोपित गाँव नांगल पीपा निवासी कुलदीप उर्फ झाबू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आपसी कहासुनी को लेकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था।
    गांव छापड़ा बीबीपुर निवासी मृतक युवक के पिता रोशनलाल ने थाना नांगल चौधरी में शिकायत दर्ज कराई कि उसके तीन लडक़े हैं। जिसमें सबसे बड़ा लडक़ा रिंकू उर्फ अटैक है जिसकी उम्र 20 वर्ष है| वह 16 अगस्त को घर से उसका मोबाइल लेकर मोटरसाइकिल पर दिन के 11 बजे घर से निकला था और घर से छह हजार रुपए लेकर गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका लडक़ा शाम को वापिस नही आया। उन्हें 17 अगस्त को सुबह सूचना मिली थी कि भोजावास की सीम में सरस्वती स्कूल के पास बाजरा के खेत में एक युवक की नाश मिली है। इस सूचना पर वह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि लाश उसके लडक़े रिंकू उर्फ अटेक की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मुझे शक है कि किसी ने उसके लडक़े को मारा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और आरोपी को 6 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया|

    Local News

    State News

    Education and Jobs