राजकीय आईटीआई ब्वाय में आज जॉब मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कंपनी द्वारा 58 छात्रों का चयन किया।
प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के दिशा निर्देशानुसार समय-समय पर जॉब मेलों का आयोजन किया जाता रहता है। इस मेला मे जेबीम ग्रुप के ने वैल्डर, शीट मेटल, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर और आरएसी व्यवसाय के आईटीआई पास छात्रों का अप्रेंटिस के तौर पर चयन किया।
इस विषय पर शिक्षुता एवं प्लेसमेंट अधिकारी सुदर्शन कुमार ने बताया कि जेबीम ग्रुप के एचआर मैनेजर रामफूल सिंह ने आईटीआई पास छात्रों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया। चयनित सभी छात्रों को मौके पर ही कंपनी की ओर से जॉब ऑफर लैटर दिए गए। प्रधानाचार्य ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर वर्ग अनुदेशक सुनील यादव, वीरेंद्र सेकवाल, अमित कुमार, दिनेश कुमार, रीतू यादव, प्रदीप यादव, विकास मौजूद थे।