• Breaking News

    नसीबपुर में 5.5 एकड़ में 25 करोड़ से बनेगा भव्य शहीद स्मारक : मंत्री

    नारनौल, 22 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो) 
    नसीबपुर स्थित शहीद स्मारक के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार ने 25 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। यहां पर 5.5 एकड़ में बहुत बड़ा भव्य शहीद स्मारक बनेगा। यह शहीद स्मारक बहुत बड़े त्याग व बलिदान का सूचक है 1857 में राव तुलाराम के नेतृत्व में यहां पर एक ही दिन में 5 हजार से अधिक सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी। दुनिया में ऐसी मिसाल कहीं भी नहीं मिलती। 
    उक्त विचार प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज शहीद स्मारक पर आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये| उन्होंने 13 कुमाऊं रेजिमेंट की बहादुरी का जिक्र करते हुए कहा कि इस देश में वीरता के किस्से भरे पड़े हैं जिसमें दुश्मन सेना ने भी हमारे वीरों की बहादुरी का जिक्र किया है। 
    कार्यक्रम में मौजूद स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों के परिजनों तथा वीरता पुरस्कार विजेता और पूर्व सैनिकों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि आज यह देश हमारे इन्हीं जांबाजों की बदौलत सुरक्षित है। हम सब ऐसी माताओं की कोख को सलाम करते हैं जिनके सपूतों ने अपना सर्वस्व न्योछावर करके हमें सुरक्षित रखा। श्री यादव ने कहा कि युवाओं को हमारे पूर्वजों तथा वीर सैनिकों के बलिदान को याद दिलाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं ताकि युवा पीढ़ी उनके बलिदान व समर्पण को याद रखें। 
    मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों के परिजनों तथा वीरता पुरस्कार प्राप्त और पूर्व सैनिकों को वसुधा वंदन के तहत पौधा देकर सम्मानित किया। सभी नागरिकों ने पंचप्रण की शपथ भी ली।
    इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सोहेल लियाकत, स्क्वाड्रन लीडर अंजू गहलोत, एसडीएम मनोज कुमार, नगराधीश डॉ मंगल सैन, इतिहासकार जसवंत सिंह प्रभाकर, सुरेश चौधरी के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
    स्कूली बच्चों ने वीर रस की गायकी से बांधा समां:
    शहीद स्मारक नसीबपुर में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मॉडल संस्कृति स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति व वीर रस से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समा बांधा। देश के वीरों को समर्पित इस कार्यक्रम में उन्होंने हरियाणा के वीरों की वीरता का बखान किया। वहीं नेत्रहीन कन्या विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत से आगंतुकों का स्वागत किया।
    देश की रक्षा के लिए युवा हमेशा तैयार रहता है: सोहेल लियाकत
    मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सोहेल लियाकत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किए जाते हैं।  हमारे देश के युवा हमेशा देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं। इस देश के लिए न जाने कितनी बहनों ने अपने सुहाग को खोया है, कितने ही बच्चों के सिर से साया उठ गया है। यह देश ऐसे महान सेनानियों का हमेशा सम्मान करता है। इस तरह के कार्यक्रम से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। हमारे वीर सेनानी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
    देश का युवा सर्वस्व न्योछावर करने के लिए हमेशा तैयार: अंजू गहलोत
    स्क्वाड्रन लीडर अंजू गहलोत ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता के लिए देश का हर नागरिक हौसले व जज्बे लबरेज रहता है। इस देश की मिट्टी में ऐसे संस्कार है कि देश का युवा अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। इस देश का भविष्य गौरवशाली रहेगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे सेना में जाने के लिए बेटियों को हौसला प्रदान करें। आज बेटियां भी हर मुकाम पर पहुंच रही है।
    उपायुक्त ने भी किया नमन 
    उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा उन माताओं को सलाम करती हूं जो अपने बच्चों को सेना में भेजने का साहस रखती हैं। साथ ही उन पत्नियों, उन बच्चों और उन बहनों के साहस की भी सराहना करती हूं जो अपने प्रियजनों से इतनी दूर रहकर जीवन व्यतीत करते हैं।

    Local News

    State News

    Education and Jobs