सीआईए नारनौल की टीम ने अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे अवैध हथियार बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान मुख्तयार उर्फ मुखी वासी किशनगढ़ अलवर के रूप में हुई। सीआईए की टीम ने आरोपित को 27 जुलाई को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस ने आरोपी से 5 अवैध हथियार और 7 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपित ने पहले भी नांगल चौधरी क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई किए थे। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत थाना किशनगढ़ बास और थाना तिजारा में 3 मामले दर्ज हैं। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया।
उपपुलिस अधीक्षक मोहिंद्र सिंह ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस कप्तान विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों और सप्लाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि 18 जून को सीआईए नारनौल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नांगल चौधरी के गांव भुंगारका क्षेत्र में अवैध हथियार बेचने के आरोपी राहुल निवासी पनियाला कालूहेड़ा को गिरफ्तार किया था। मौके पर बैग से 10 देसी कट्टे तथा 40 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर थाना नांगल चौधरी में मामला दर्ज किया था। आरोपी से रिमांड के दौरान पूछताछ में 5 कारतूस और बरामद किए थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पुलिस ने इंटरस्टेट अवैध हथियार सप्लायर मुख्तयार उर्फ मुखी का पता लगाया और 27 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित मुख्तयार को आज न्यायालय में पेश किया गया।