• Breaking News

    नोजल, केबल चोरी के आरोपी गिरफ्तार, 3 दर्जन वारदातों का हुआ खुलासा

    नारनौल, 02 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    कुएं से नोजल (फव्वारे), केबल और अन्य सामान चोरी करने के मामले में थाना अटेली की पुलिस टीम ने 28 जुलाई को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जिनकी पहचान राजेश उर्फ भाला वासी माधोगढ़ थाना खेतड़ी राजस्थान और राजेश वासी अटेली मंडी के रूप में हुई। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया, रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों से नोजल और नकदी बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ में करीब 35 चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी राजेश उर्फ भाला चोरी की वारदात को अंजाम देने में शामिल था और आरोपित राजेश ने चोरी का सामान खरीदा था। पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी राजेश उर्फ भाला नोजल, केबल इत्यादि चोरी करता था और आरोपित राजेश को बेच देता था। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया।
    डीएसपी मोहिंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि अटेली क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस कप्तान के दिशा-निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया। टीम ने चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए नोजल चोरी, अन्य चोरी करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर वारदातें सुलझाने में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि रामफल वासी बेगपुर ने थाना अटेली में नोजल, केबल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। 22 जुलाई की रात्री के समय उसके कुएं से नोजल, केबल, टी, बैंड चोरी हो गए थे। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे रिमांड के दौरान पूछताछ में करीब 35 चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ।

    Local News

    State News

    Education and Jobs