नारनौल, 12 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने आज बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल पटीकरा में छापेमारी की। इस दौरान सीआईडी की टीम भी साथ रही। छापेमारी में 107 अधिकारियों व कर्मचारियों में से 29 अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी से नदारद पाए गए। जिनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सीएम फ्लाइंग ने उच्चाधिकारियों को लिखा है। छापेमारी के दौरान पब्लिक हेल्थ के एक्शन रमेश चंद्र ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहे। अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों में 6 बीएएमएस डॉक्टर भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता रेवाड़ी की टीम द्वारा शनिवार को सुबह करीब 9:30 बजे बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल पटीकरा में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में सीएम फ्लाइंग के उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार के अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में पब्लिक हेल्थ के एक्शन रमेश चंद्र गौड़ और उप चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल यादव शामिल रहे। टीम ने हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो यहाँ कार्यरत 107 अधिकारी व कर्मचारी में से हाजिरी रजिस्टर में 29 अधिकारी व कर्मचारी गैर हाजिर मिले। इन अधिकारियों-कर्मचारियों में 6 बीएएमएस डॉक्टर, तीन एमडी पंचकर्म, दो फार्मासिस्ट व दो क्लर्क के अलावा अन्य कर्मचारियों शामिल हैं।