नारनौल, 30 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अटेली विधानसभा क्षेत्र की 25 सड़कों की मरमम्त और सुधारीकरण का काम जल्दी ही किया जाएगा| इन सड़कों के टेंडर हो गए हैं और कुछ पर काम भी शुरू हो गया है| यह दावा अटेली के विधायक सीताराम यादव ने करते हुए बताया कि ये सड़कें गांवों को जोड़ती हैं और जर्जर अवस्था में हैं| इसलिए इनको दोबारा से बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गांव धनौंदा से सलीमपुर मार्ग जिसकी लम्बाई अढाई किलोमीटर है, 97 लाख की लागत से बनाया जाएगा। इसका टेंडर हो चुका है। अगले सप्ताह तक इसका काम शुरू हो जाएगा। इसी प्रकार गुजरवास से मोहनपुर, खेड़ी से रामपुरा, अटेली-खेड़ी रोड़ से नीरपुर, कारिया से बौचडिय़ा, अटेली-खेड़ी रोड़ से गांव खेड़ी तक, गोकलपुर से सलीमपुर, रेवाड़ी रोड़ से ताजपुर, अटेली-खेड़ी रोड़ से कांटी गांव तक, एफएसके रोड़ से मुंडिया खेड़ा, रेवाड़ी रोड से तोबड़ा, कनीना-अटेली रोड से मोहलड़ा, राजपुरा से पृथ्वीपुरा, रेवाड़ी रोड़ से सुजापुर, बाछौद से भीलवाड़ा, कनीना से सिहोर, कनीना-महेन्द्रगढ़ रोड़ से पाथेड़ा, नांगल-मोहनपुर से रसूलपुर, गुढा से रसूलपुर, रेवाड़ी रोड़ से बजाड़, धनौंदा से झाड़ली, रेवाड़ी-नारनौल रोड़ से फतेहपुर, एफएसके से दुलोठ, बाछौद से कुंजपुरा आदि रोड़ शामिल है। इनका टेंडर हो चुका है। एक माह के अंदर इन पर काम शुरू हो जाएगा। कुछ पर काम शुरू हो गया है। अन्य नये रोड़ बनाने के लिए उन्होंने मांग रखी हुई है। वे भी जल्द पास हो जाएंगे। क्षेत्र में कोई मार्ग टूटा व कच्चा नहीं रहेगा।