नारनौल, 17 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
पुलिस और प्रशासन की बार बार चेतावनी के बावजूद पतंग विक्रेता चाइनीज डोर बेचने से बाज़ नहीं आ रहे| आज नगर परिषद और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चाइनीज मांझा के 23 रोल पकडे हैं। यह कार्रवाई शहर के मोहल्ला चांदूवाडा के पतंग बाजार में की गई है। इस कार्रवाई के बाद पतंग विक्रेताओं में हडक़ंप मच गया। नगर परिषद ने दुकानदार पर करीब 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
लोगों द्वारा चाइनीज डोर बेचने की शिकायतें पुलिस प्रशासन को की जा रही थी। लोगों की शिकायतों के आधार पर पुलिस व नगर परिषद की टीम ने कुछ दिन पूर्व कई जगह पर छापेमारी भी की थी। लेकिन तब नगर परिषद की टीम कामयाब नहीं हो पाई। अब तीज त्यौहार के दो दिन रहे हैं। ऐसे में चाइनीज डोर की बिक्री होने की फिर शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर चांदूवाड़ा के पतंग बाजार में छापेमारी की गई। टीम ने यहां एक ही दुकान से 23 गिट्टी चाइनीज बरामद की, जो कि कट्टे में भारी हुई थी। टीम ने डोर को जब्त कर लिया। वहीं नगर परिषद द्वारा दुकानदार पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।