• Breaking News

    एडीसी ने बीएलओ को 21 अगस्त तक घर-घर जाकर वेरिफिकेशन करने के दिए निर्देश

    नारनौल, 11 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    अतिरिक्त उपायुक्त एवं अटेली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचक पंजीयन अधिकारी वैशाली सिंह ने आज सभागार भवन में अटेली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सुपरवाइजर व बीएलओ की घर-घर जाकर वेरिफिकेशन करने के संबंध में बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
    एडीसी वैशाली सिंह ने सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि सभी सुपरवाइजर अपने से संबंधित बीएलओ के साथ बैठक कर उनको निर्देश दें कि 21 अगस्त तक मतदाता सूची में इंद्राज से वंचित पात्र नागरिक 1 अक्टूबर 2023 तक पात्र, 1 जनवरी 2024 तक संभावित मतदाता, 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर चार क्वालीफाई तिथियां तक पात्र संभावित निर्वाचक, एक से अधिक प्रविष्टियां, मृत मतदाता, स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाता तथा मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों में सुधार की वेरीफिकेशन करें। उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण होने के बाद निर्धारित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें।
    उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने मतदान क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों की पहचान करके उनकी एक सूची तैयार करें, 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं की पहचान करें जो कि चलने फिरने में असमर्थ हैं उनकी एक सूची तैयार करें, अनुपस्थित, स्थानांतरित व जिसकी मौत हो चुकी है उनकी सूची तैयार करके फार्म नंबर 7 बीएलओ एप के माध्यम से भरें।
    एडीसी ने कहा कि सभी बीएलओ अपने मतदान क्षेत्र से संबंधित मतदाताओं जिनका मतदाता पहचान पत्र अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ है उनको लिंक करवाएं। उन्होंने सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि अपने-अपने अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों की भौतिक जांच पड़ताल करें। जिन मतदान केदो पर 1400 से अधिक मतदाता है उनकी सूची तैयार करें तथा उनमें स्थानांतरण हुए मृतक डबल मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने बारे सूची तैयार करें ताकि मतदान केंद्रों का समायोजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के फोटो गलत या ब्लैक एंड व्हाइट हैं उनको भी ही फॉर्म नंबर 8 के माध्यम से दुरुस्त करवाना सुनिश्चित करें।
    उन्होंने कहा कि जिन मतदाता केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ का स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति व लंबे समय से अवकाश पर हैं उनकी सूचना भी जिला निर्वाचन कार्यालय में भिजवाएं ताकि नए बीएलओ की नियुक्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी कारण किसी मतदाता को वोट मतदाता लिस्ट में दर्ज नहीं है तो उसका फार्म नंबर 6 भरकर कार्यालय में जमा करवाएं। उन्हें सुपरवाइजरों को निर्देश दिए की वे बीएलओ को निर्देशित करें कि अपना बीएलओ एप निरंतर चेक करते रहें और बीएलओ एप में उपलब्ध फार्मो की साथ-साथ प्रोसेस करते रहें।
    इस अवसर पर नायब तहसीलदार चुनाव विनोद सिंह, कानुनगों पूनम कुमारी मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs