• Breaking News

    धोखाधड़ी कर 20 हजार रुपए ठगने का एक ओर आरोपी गिरफ्तार

    नारनौल, 06 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    खुद को बैंक से आया बताकर फॉर्म भरने के बहाने महिला से धोखाधड़ी कर 20 हजार रुपए ले जाने के मामले में थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान राजकुमार उर्फ राजू वासी रेवाड़ी के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपित ने दो ओर वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरबती देवी वासी मोहल्ला राव का ने 03 अप्रैल 2023 को शिकायत दर्ज कराई कि वह सिविल होस्पिटल नारनौल के नजदीक पीएनबी बैंक से 20 हजार रूपये निकलवाकर अपने घर आ रही थी। जब वह राव का मौहल्ला मोड़ पर पहुंची तो एक स्कूटी पर दो व्यक्ति आए तथा आते ही कहने लगे कि महेन्द्रगढ का रास्ता कौन सा है। फिर मैने रास्ता बताया तो उनमें से एक व्यक्ति कहने लगा कि वह बैंक से आया है, आपका फार्म भरना है तथा बातों बातों में शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये ले लिये तथा फिर हजार रुपये वापस दे दिए। शिकायतकर्ता कुछ समझ पाती उससे पहले ही आरोपित शिकायतकर्ता को एक बिस्कुट का पैकेट तथा 300 रुपये देकर भाग गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs