नारनौल, 16 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
विद्युत मंत्री रणजीत सिंह चौटाला 18 अगस्त को पंचायत भवन में सुबह 11 बजे जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक लेंगे। इसमें पहले से तय 15 मामले सुनवाई के लिए रखे जाएंगे जिनका संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान करवाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस बैठक में पुलिस अधीक्षक के तीन, जिला नगर आयुक्त नारनौल के दो, महाप्रबंधक एनआरएसएस ट्रांसमिशन लिमिटेड भिवानी का एक, जिला नगर योजनाकार नारनौल का एक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, महेंद्रगढ़ का एक, कार्यकारी अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, नारनौल के तीन, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़े) नारनौल का एक, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग महेंद्रगढ़ व नारनौल का एक-एक तथा सचिव मार्केट कमेटी नारनौल का एक मामला सुनवाई के लिए रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि मोहल्ला रावका नारनौल निवासी नरेंद्र, मोहल्ला शिवाजी नगर हाल आबाद ईश्वर कॉलोनी नारनौल निवासी विकास हुडिनवाल अधिवक्ता, गांव मंडियाली नावां निवासी महेंद्र सिंह, पुरानी अनाज मंडी अटेली निवासी हरिओम, बुधराम कॉलोनी कस्बा महेंद्रगढ़ निवासी नरेंद्र यादव, गांव ताजपुर निवासी सत्यनारायण, कोथल खुर्द निवासी नरेंद्र भट्टी, खामपुरा निवासी राजेंद्र कुमार, उनिंदा निवासी संतोष कुमार, लहरोदा निवासी चंदगीराम, ग्राम पंचायत रामपुरा के सरपंच, कुराहवटा निवासी छोटे लाल, बाबू लाल, कृष्ण लाल, ओमप्रकाश आदि निवासी बिचला मोहल्ला, ग्राम पंचायत अकबरपुर के सरपंच, नई मंडी नारनौल के फार्म देवकीनंदन एंड संस व गांव हुडिना निवासी राजेंद्र सिंह के मामले सुनवाई के लिए रखे जायेंगे|